SAMSUNG Galaxy A55 Specifications and Price

IMAGE SOURCE – SAMSUNG

SAMSUNG Galaxy A55 – Samsung कंपनी विश्व की बहुत बड़ी मोबाईल मैन्युफैक्चर कम्पनी है ।यह कंपनी साउथ कोरिया कि है।हाल ही में कंपनी ने सैमसंग का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम है Samsung galaxy A55 इस ब्लॉग के द्वारा हम आपको इस मॉडल के स्पेसिफिकेशन,प्राइस और फीचर के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Samsung galaxy A55 एक बहुत ही बेहतरीन मॉडल है । यह मोबाइल का साइज काफी बड़ा है ।इस मोबाइल का वजन लगभग 213 ग्राम है इस मोबाइल के back साइड में Gorilla glass का मेटल पैनल है और साइड में फ्लैट शार्प हैं

SAMSUNG Galaxy A55 Specifications;

Feature Specification
Display 6.6″FHD+ super Amoled +120Hz refresh rate
RAM8GB
12 GB
ROM128 GB
256 GB
processor
AndroidAndroid 14
Charger 25W
Battery 5000mah
Antutu score 730000
Camera Rear-50MP+12MP+5MP
Front -32MP
Sensor and Connectivity Dislplay unlock and face unlock
Wi fi 6, blutooth 5.3, Dual 4G , 5G, esim support
NFCyes
Multimedia Dolby Atmos

SAMSUNG Galaxy A55 Display and colour varient ;

Image source- Samsung

इसमें 6.6inch FHD+ सुपर एमोलेड डिस्पले है । साथ ही में 120Hz का refresh rate है अपर इस मोबाइल में Gorilla glass victus भी हैं अगर इस मोबाइल की ब्रिथनेस की बात की तोह इसमें 1000 nits भी है इस मोबाइल में साइड में bazel है और मोबाइल के upper साइड में bazel का साइज छोटा है ।इसमें chin छोटा है और फ्रंट कैमरा ऊपर साइड में बीच में है जो देखने में अच्छा लगता है।

इस मोबाइल में vision booster hai और साथ में SGS certification भी हैं।

इस मोबाइल के मॉडल में तीन कलर्स में उपलब्ध है जो की है Awesom lilac, awesome iceblue,Awesome Navy

SAMSUNG Galaxy A55 processor and OS ui;

Samsung galaxy A55 ke प्रोसेसर की बात कि जाए तो इसमें नया प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की है Neo Exynos 1480 जो एकदम से नया proccesor है।

Samsung galaxy A55 की OS UI कि बात की जाए तो यह ONE UI 6.1 है जो की android 14 prr आधारित है जिसमे 4साल के बड़े अपडेट और 5साल के सिक्योरिटी अपडेट है ।

अगर सेटअप टाइम की बात की जाए तोह इसमें bloatware दिया हुआ है जिससे आप बहुत सी चीजे toggle नहीं कर सकते जो आपको भी चाहिए। साथ ही में इसमें 3rd app है जिसे आप uninstalled कर सकते है पर वो उसी में रहेंगे। OSUI में hardware और सॉफ्टवेयर कि सिक्योरिटी के लिए knox vault है। इसमें प्राइवेट शेयर ऑप्शन है। और साथ ही NFC है जिसके कारण आप सैमसन पे वॉलेट चला सकते है

SAMSUNG Galaxy A55 RAM ,Storage and camera;

Samsung galaxy A55- इस मोबाइल में RAM दो तरह की दी गई है 8GB and 12 GB GB RAM जो कि LPDDR5X पर आधारित है । अगर इसकी स्टोरेज को बात की जाए तो इसमें 128 GB and 256 GB है जो की UFS 3 पर आधारित है ।

Samsung galaxy A55 – अगर इस मोबाइल के कैमरा की बात कि जाए तोह इसमें rear में 50MP+12MP+5MP और front में 32MP का कैमरा दिया हुआ ।

SAMSUNG Galaxy A55 price, multimedia, and connectivity;

Samsung galaxy A55 – इस मोबाइल की प्राइस कि बात की जाए तोह यह मोबाइल 40हजार के आस पास है। अगर मल्टीमीडिया की बात की जाए तोह इसमें Dolby Atmos स्पीकर है।

अगर मोबाइल की connectivity कि बात की जाए तोह इसमें wifi 6, bluetooth 5.3,Dual 4G और 5G है इसमें IP 67 भी हैं

यह मोबाइल काफी शानदार है । इस मोबाइल में कई सारे नए फीचर है इस मोबाइल के बारे में मैंने सारी फीचर ऊपर आर्टिकल में लिख रखा हैं अगर आपको आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे। धन्यवाद

Leave a comment