HONOR MAGIC 6pro : कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है यह धमकेदार फोन जिसमे आपको मिलता है 180MP का कैमरा और भी शानदार फीचर्स। इस मोबाइल के लुक की बात की जाए तोह वह इस मोबाइल के पुराने honor magic 5pro से मिलता जुलता है ।इस मोबाइल के डिजाइन की बात कि जाए तोह इस मोबाइल की ऊंचाई 162.5mm है और चौड़ाई 75.8mm है इस मोबाइल का वजन 225ग्राम है और मोबाइल की thickness 8.9mm है मोबाइल की बैक साइड की बनावट mineral glass की है।यह मोबाइल वाटरप्रूफ भी है जिसकी वाटर रेजिस्टेंस पावर 30 minute in a depth of 1.5 meter है साथ ही यह मोबाइल dust proof भी है।
Table of Contents
HONOR MAGIC 6pro specifications
Feature | specification |
Display | 6.8inch+LTPO OLED 120Hz refresh rate |
Processor | Quallcomm snapdragon 8 gen 3 |
os ui | Android 14 |
RAM | 12 जीबी |
ROM | 256 |
Battery | 5600mah |
Charger | 80W |
Camera | rear-50+50MP+180MP |
Connectivity | Dual sim +wifi 7+blutooth 5.3 |
Multimedia | stereo speaker+DTS sound |
Sensor | fingerprint on screen+accelerometer+gyroscope |
NFC | yes |
HONOR MAGIC 6pro डिस्पले एंड डिजाइन
इस मोबाइल की डिस्पले की बात की जाए तोह इसमें LTPO OLED डिस्पले उपलब्ध है और इस मोबाइल की स्क्रीन साइज 6.8 इंच है इस मोबाइल की डिस्पले में कम bazel है साठ ही में पंच होल डिस्पले भी है।इस मोबाइल की रेजोल्यूशन की बात की जाए तोह इसमें 1280×2800 pixel FHD+ है और साथ ही में इसमें एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है+पिक्सल डेंसिटी 453ppi है इस मोबाइल में HDR 10+bhi supporteed है इस मोबाइल में रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस मोबाइल की डिजाइन की बात की जाए तोह ऊंचाई 162.5mm× चौड़ाई 75.8mm × मोटाई 8.9mm है यह मोबाइल मिनरल ग्लास से बना हुआ है।यह मोबाइल वाटर प्रूफ और दस्त प्रूफ है।
HONOR MAGIC 6pro कैमरा और बैटरी
HONOR MAGIC 6pro इस मोबाइल के कैमरा सेटउप की बात की जाए तोह इसके रियर साइड में ट्रिपल कैमरा है और फ्रंट में सिंगल कैमेरा है रियर कैमरा की बात कि जाए तोह इसमें प्राइमरी 50MP + सेकेंड्री कैमेरा भी 50MP का है और तीसरा कैमेरा 180MP कैमरा है और फ्रंट के कैमेरा कि बात की जाए तोह वह 50MP का कैमेरा है
रियर कैमरेम इमेज रेजोल्यूशन 8150×6150pixel है इसके शूरिन्ह मोड्स की बात किराए तोह इसमें continuous shooting, high dynamic range mode भी है। कैमरा के फीचर की बात की जाए तोह इसमें डिजिटल जूम+ऑटो फ्लैश+फेस डिटेक्शन+टच टू फोकस भी है इसमें विडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तोह इसमें 3840×2160pixel 30FPS pe शूट कर सकते हैं और 1920×1080pixel 60FPS पर शूट कर सकते है
इस मोबाइल के बैटरी की बात की तो isme 5600mah की बैटरी मिलती है जिसकी बनाकर सिलिकॉन कार्बन रूप है इस मोबाइल में वायरलेस चार्जिंग भी है।और साथ ही में 80Wफास्ट चार्जिंग भी है।
HONOR MAGIC 6pro रैम, रोम एंड प्रॉसेसर
इस मोबाइल में रैम 12 जीबी उपलब्ध है जो की LPDDR4X पर आधारित है।
इस मोबाइल में स्टोरेज 256 जीबी है जो की एक्सपेंडेबल नही है ।इस मोबाइल में स्टोरेज रूप UFS 40 है।
इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात की जाए तोह इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8gen 3 है इस मोबाइल का सीपीयू ऑक्टा कोर हर है।इस मोबाइल का आर्किटेक्चर और फेब्रिकेशन 64bit और 4mm है इस फोन की ग्राफिक्स की बात की तोह इसमें एंड्रेनो 750 है
HONOR MAGIC 6pro नेटवर्क,सेंसर एंड मल्टीमीडिया
इस मोबाइल के नेटवर्क की बात की तो इसमें ड्यूल 4G वोल्ट ,wifi 7, blutooth 5.3, जीपीएस जीपीएस, NFC and यूएसबी कनेक्टिविटी है
इसके साथ ही में इसमें स्टीरियो रूप स्पीकर और ऑडियो फीचर DTS साउंड है।
इसके सेंसर की बात करे तो इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर स्क्रीन पर है इसमें लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर, कंपास जायरोस्कोप भी है।